मध्यप्रदेश के इस शहर में उगाया जा रहा मियाजाकी आम, कीमत ढाई लाख रुपए प्रति किलो

Miyazaki Mango Price : मध्यप्रदेश में मौजूद है मियां जी आम की बगिया, सुरक्षा के लिए मौजूद है कई गार्ड और कुत्ते ढाई लाख रुपए प्रति किलो है कीमत

मध्यप्रदेश के इस शहर में उगाया जा रहा मियाजाकी आम, कीमत ढाई लाख रुपए प्रति किलो
X

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और धीरे-धीरे बाजार में हर तरह के आम आने लगे हैं जिसे हर कोई खरीद कर खाना पसंद करता है लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी आम की बगिया मौजूद है जहां के आम खरीदने के लिए आपको लखपति होना पड़ेगा यह आम इतना महंगा है कि सामान्य आदमी इसे नहीं खरीद सकता है मियाजाकी आम मध्यप्रदेश के जबलपुर में उगाया जाता है और खास बात यह है कि इस आम की खेती पूरे भारत में सिर्फ दो ही किसान करते हैं

जापान में नीलाम हो चुका है यह आम

Miyazaki Mango Price :यह आम ढाई लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिकता है जापान में इसकी नीलामी ढाई लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से हुई थी देखने में यह आम चमकीले लाल रंग के होते हैं फलों का राजा होने के कारण इसे जापान में सोने का अंडा भी कहा जाता है 2 किलो के लगभग बजनी यह आम खाने में बेहद स्वादिष्ट और लजीज होता है अन्य की अपेक्षा में यह अत्यधिक लाजवाब होता है

सुरक्षा में मौजूद है गार्ड

जबलपुर में मौजूद मियाजाकी आम के बगीचे की सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है मियाजाकी आम प्रति किलो 2,50,000 रुपए (miyazaki mango price per kg) में है इसलिए इस आम की देखरेख के लिए दिन-रात यहां सिक्योरिटी गार्ड सहित कुत्ते तैनात रहते हैं पिछले साल मात्र 7 आमों की रखवाली के लिए यहां 4 गार्ड और 6 कुत्तों की ड्यूटी लगाई गई थी जो दिन-रात इस आम की रखवाली करते थे

विदेशों में मशहूर है भारत के आम

पूरे भारत में आम की कई किस्में मशहूर है जिन्हें विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है भारत अपने आम को विदेशों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाता है हाल ही में रीवा जिले के सुंदरजा आम को इसके स्वाद और साइज को देखकर जीआई टैग दिया गया है अब यह आम भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बिकेगा


Tags:
Next Story
Share it