रीवा हनुमना हाईवे मे हुई आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौतें, जानिए वजह
रीवा हनुमना नेशनल हाईवे 135 में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है इन की मुख्य कारण यह 4 वजह है

रीवा से हनुमना जाने वाले हाईवे नंबर 135 में हर वर्ष आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों की जान जा रही हैं। इसके बाद भी एमपीआरडीसी सहित जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं,सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने के सिर्फ 4 बजह देखी जा रही है।
रीवा से हनुमना सड़क मार्ग के बीचोबीच स्थित डिवाइडर में जगह जगह कट बने हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर वाहन कट के सहारे सड़क क्रशिंग करते है और अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं!वही ढावो के सामने सड़कों पर खड़े ट्रक के कारण भी एक्सीडेंट की घटनाएं घट रही है।
ढाबा संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था बनाने की हिदायत दी जाए और सड़कों मे बाहन खड़ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो काफी हद तक हादसा रोका जा सकता है!तीसरा सबसे बड़ा कारण आवारा मवेशी हैं जो रात में हाईवे की सड़कों पर आराम फरमाते हैं।
जिसकी वजह से आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं। रॉन्ग साइड के साथ तेज रफ्तार भी सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण बनता जा रहा है, हाईवे में कई ऐसी जगह है जहां अक्सर लोग रॉन्ग साइड के साथ तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से घटनाएं घट रही हैं।