बोर्ड पेपर लीक मामले में 9 शिक्षकों पर गिरी गाज, किया गया सस्पेंड
एमपी बोर्ड पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा प्रदेश के कुल 9 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है एवं टेलीग्राम चैनल पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई है

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई है। लेकिन लगातार पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आ रही है शुरू होने के पहले ही टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप पर ₹299 में माध्यमिक शिक्षा मंडल का पेपर बिक रहा है। इस मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश की जांच रिपोर्ट के आधार पर केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड किया है।
- बल सिंह चौहान जिला बड़वानी।
- हुकुम चंद्र लाचौरिया जिला ग्वालियर।
- रमाशंकर अहिरवार जिला रायसेन।
- दिलीप सिंह अवास्या जिला बड़वानी।
- निर्भय सिंह मवेदी जिला रायसेन।
- राम सागर शर्मा जिला राजगढ़।
- रेखा बैरागी जिला राजगढ़।
- धनराज पाटीदार जिला राजगढ़।
- विवेक कुमार लिटोरिया ग्वालियर।
टेलीग्राम चैनल पर एफ आई आर
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित की जानेवाली 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर टेलीग्राम चैनल एवं ग्रुप के माध्यम से ₹299 की कीमत पर बिक रहा था जिसके बाद जांच टीम गठित की गई एवं टेलीग्राम ग्रुप पर एफ आई आर दर्ज करवाया गया और इस मामले में कार्यवाही करते हुए 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है