MP Patwari Bharti 2023: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा होगी रद्द..? छात्रों की उड़ी नींद
MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बाद अपडेट आया सामने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले छात्रों की उड़ी नींद आईए जानते हैं क्या रद्द होगी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023

MP Patwari Bharti 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुछ ही घंटे में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. इसके पहले ही पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन हुए उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है. दरअसल, जिन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा दी है. उन्हें इसकी चिंता सता रही है कि आचार संहिता लगते ही इंतजार लंबा हो जाएगा और अगर सरकार बदली तो फिर क्या होगा इसी तरह के कई सवाल छात्रों के मन में गूंज रहे हैं.
हाल ही में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर हुए घोटाले की बात को लेकर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है. अभ्यर्थियों ने सवाल ये खड़ा किया कि एक सेंटर की जांच के फेर में 77 सेटरों के अभ्यर्थी सजा क्यों भुगत रहे हैं? मामले में सियासत भी खूब हुई और सरकार ने साख बचाने के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज राजेंद्र कुमार वर्मा को जांच के लिए नियुक्त किया. लेकिन जांच कमेटी की फाइनल रिपोर्ट अभी तक नहीं आने से चयनित पटवारियों के मन में मामला अधर में लटकता नजर आ रहा है. क्योंकि चुनावी शंखनाद होते ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा.
31 तारीख को प्रस्तावित थी रिपोर्ट
इस पूरे मामले को लेकर बैठाई गई जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त को सौपनी थी लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं आई और ना ही आगे की तारीख का कोई भी आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिससे चयनित पटवारी के मन में रिपोर्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा होगी रद्द..?
एमपी पटवारी भर्ती (MP Patwari Bharti) परीक्षा को रद्द करने के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद अगर सत्ता परिवर्तन होता है. तो आशंका जाहिर की जा रही है की पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस ने भी पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए थे और इस परीक्षा को रद्द करने की बात कही थी.