मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट भारी बारिश एवं आंधी तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है, 19 मार्च से मध्य प्रदेश में मौसम बदल जाएगा

मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट भारी बारिश एवं आंधी तूफान का अलर्ट
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है जिससे प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है हाल ही में मौसम विभाग ने राज्य में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है एवं कई जगह पर तेज आंधी और तूफान की संभावना जताई गई हैजिसका असर अभी से ही दिखना शुरू हो गया है क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में घने काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी शुरू हो गई है

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश में 19 मार्च से मौसम का मिजाज बदल जाएगा और तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि और आंधी तूफान आने की संभावना है जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा संभाग के जिले, जबलपुर संभाग, दतिया, ग्वालियर, सीहोर, पन्ना, सागर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, चंबल, नर्मदा पुरम में अलर्ट जारी किया गया है

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कई जगह किसानों ने अपनी फसल को काटना भी शुरू कर दिया है क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी क्षति पहुंचेगी और फसलें बर्बाद हो हो जाएंगी जिसके कारण किसानों ने फसल को काटना शुरू कर दिया है

मध्य प्रदेश के रीवा में भी घने काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है जिसके कारण यहां का किसान डरा हुआ है क्योंकि यहां के किसानों की लगभग 70% फसल खेतों में ही है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है

Tags:
Next Story
Share it