MP में शुरू होने जा रही मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना, 2 भैंस खरीदने पर सरकार देगी 1.80 लाख रुपए

मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसमें 2 भैंस खरीदने पर सरकार 1.80 लाख रुपए का अनुदान देगी

MP में शुरू होने जा रही मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना, 2 भैंस खरीदने पर सरकार देगी 1.80 लाख रुपए
X

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना की शुरुआत होने जा रही है जिसमें सरकार पशुपालकों को दो भैंस खरीदने पर 1 लाख 80 हजार रुपए का अनुदान देगी, सरकार की इस योजना के जरिए पिछड़ी जनजाति के पशुपालकों को विशेष रुप से लाभ मिलेगा

इस योजना में 2 भैंस के लिए हितग्राहियों को 20 हजार रुपए लगाना पड़ेगा इसके बाद सरकार 1.80 लाखों रुपए का अनुदान देगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के श्योपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना की जानकारी दी है, इस योजना के माध्यम से सरकार पिछड़ी जनजाति के पशुपालकों को सीधे तौर पर लाभ देने की योजना बना रही है

15 जिलों में शुरू हुई योजना

प्रदेश के 15 जिलों में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना (Mukhayamantri Dudharu Pashu Pradhy Yojana) की शुरुआत होने जा रही है जिसमें श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडौरी, छिंदवाड़ा जिले के बैगा, भारिया व सहरिया वर्ग के लोगों को लाभ होगा।

दुधारू पशुओं का होगा बीमा

मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया है कि प्रति पशुपालक को 2 भैंस खरीदने पर 90% शासकीय अनुदान दिया जाएगा एवं 10% हितग्राही का अंशदान होगा, इसके अलावा खरीदे गए सभी दुधारू पशुओं का बीमा भी कराया जाएगा एवं मिल्क रूट के साथ-साथ दुग्ध महासंघ का गठन किया जाएगा जिससे किसानों को दूध बेचने में भी मदद मिलेगी

Mukhayamantri Dudharu Pashu Pradhy Yojana



Tags:
Next Story
Share it