NEW ABKARI NITI MP: नई शराब नीति में होगा यह बड़ा बदलाव, दुकानों को हटाने का आदेश
मंदिर के 500 मीटर के दायरे से शराब दुकानों को हटाने का आदेश हो सकता है जारी

NEW ABKARI NITI MPNEW ABKARI NITI MP
NEW ABKARI NITI MP, मंदिर के 500 मीटर के दायरे से शराब दुकानों को हटाने का आदेश
NEW ABKARI NITI MP: मध्य प्रदेश नई शराब नीति में बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है जिसमें अब मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में शराब दुकान को हटाने का आदेश जारी हो सकता है नई आबकारी नीति में सरकार इस मुद्दे पर बड़ा फैसला ले सकती है, जिसमें मंदिर के 500 मीटर के दायरे में सभी शराब दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
कुछ दिन पहले उमा भारती ने ओरछा पहुंचकर शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया था और उन्होंने गाय के गोबर का छिड़काव करते हुए विरोध भी जताया था माना जा रहा है कि उमा भारती के विरोध के कारण यह फैसला लिया जा रहा है जिसमें मंदिर के 500 मीटर के दायरे से शराब की दुकानों को हटाया जाएगा,
पुरानी आबकारी नीति के तहत 50 मीटर के दायरे में दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया था लेकिन अब मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति (NEW ABKARI NITI MP) में बदलाव किया जा रहा है, मध्यप्रदेश में 2023-24 में आबकारी नीति में 10% अतिरिक्त शुल्क लेकर दुकानों का जीर्णोद्धार भी कराने की बात चल रही है दुकान संचालित करने का प्रथम अधिकार दुकान के ठेकेदार को ही प्राप्त होगा, जिन शराब दुकानों का जीर्णोद्धार नहीं किया जाएगा उन दुकानों की नीलामी होगी जिसमें छोटे छोटे समूहों में यह यह वितरित किया जाएगा, नई आबकारी नीति (NEW ABKARI NITI MP) 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी