नवागत थाना प्रभारी ने संभाली मऊगंज थाने की कमान
MP REWA : नवागत थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा आज रविवार को पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर थाने की कमान संभाल लिये है

MP : रीवा (मऊगंज) नवागत थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा आज रविवार को पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर थाने की कमान संभाल लिये है,निरीक्षक श्री मिश्रा इसके पूर्व बैकुंठपुर थाना प्रभारी रहे हैं,डीआईजी नवनीत भसीन द्वारा अभी हाल ही में जिले के कई थाना प्रभारियों की अदला बदली किए हैं, जिसमें बैकुंठपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को मऊगंज थाने की कमान सौपी गई है!राजकुमार मिश्रा सुलझे हुए जिले के एक तेजतर्रार निरीक्षक माने जाते हैं,जिसकी वजह से मऊगंज जैसे बड़े थाने की उन्हें कमान सौंपी गई है,
मऊगंज आगमन पर कर्मचारियों ने किया उनका स्वागत
निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने पुलिस थाना मऊगंज में अपनी आमद दे दिए है,जिसके बाद थाना प्रभारी रहे नागेंद्र यादव ने अपना प्रभार श्री मिश्रा को सौंपते हुए मऊगंज के हालातों के बारे में अवगत कराया !वही पुलिस कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर श्री मिश्रा का स्वागत किया! नवागत थाना प्रभारी श्री मिश्रा अपने पुलिस स्टाफ के साथ बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त कर यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में बारीकी से जानकारी एकत्र किए,