MP Board Exam Form: अब 10वीं 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने पर लगेगा 12000 रुपए विलंब शुल्क

MP Board 10th 12th Exam Form: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश अब 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म जमा करने पर 10 से ₹12000 तक लगेगा विलंब शुल्क

MP Board Exam Form: अब 10वीं 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने पर लगेगा 12000 रुपए विलंब शुल्क
X

MP Board Exam Form: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर नया आदेश जारी किया है. बता दे कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं. हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि अब परीक्षा फार्म जमा करने के लिए 10 से ₹12000 तक विलंब शुल्क जमा करनी होगी.

पिछले वर्ष भी कुछ संस्थाओं के द्वारा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म देरी से जमा करवाया गया था इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शासकीय विद्यालयों को लेट शुल्क में छूट दे दी थी. लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं.

दसवीं-बारहवीं परीक्षा के फार्म के लिए विलंब शुल्क | MP Board 10th 12th Exam 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 10वीं 12वीं परीक्षा फार्म (MP Board 10th 12th Exam Form) जमा करने के लिए तिथि 30 सितंबर तक ₹1200 नियमित शुल्क निर्धारित की गई थी. इसके बाद मंडल ने 1 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर तक ₹100 विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अनुमति दे दी थी. बाद में तिथि को बढ़ा दिया गया और 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ₹2000 तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने की इजाजत दी थी.

अब 10 से 12 हजार तक देनी होगी विलंब शुल्क | MP Board 10th 12th Exam Form Last Date

1 नवंबर 2023 से 15 नवंबर तक फार्म जमा करने के लिए विलंब शुल्क को ₹5000 तक रखा गया था. लेकिन इसके बाद भी कुछ विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा फार्म जमा नहीं किया गया जिसके बाद 30 नवंबर तक ₹10000 तक विलंब शुल्क (MP Board 10th 12th Exam Form) जमा करना होगा और बाद में परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक ₹12000 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा किया जा सकता है.

Tags:
Next Story
Share it