मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से 80% बर्बाद हुई प्याज की फसल

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई प्याज किसानों की मुश्किलें खेतों में ही बर्बाद हुई 80% फसल स्टोर करना भी हुआ मुश्किल

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से 80% बर्बाद हुई प्याज की फसल
X

भोपाल. मध्य प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई और मई में भी इसका मिजाज सुधरता नहीं दिख रहा है, मध्य प्रदेश के विंध्य,महाकौशल, मालवा, निमाड़,मध्य भारत,चंबल के किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया, जोकि अन्य सब्जियों के साथ-साथ किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान प्याज में हुआ है. 80% प्याज की फसल खेत में ही बर्बाद हो गई, जिसकी वजह से अगस्त सितंबर में प्याज का भाव रुलाने वाला है.

प्याज बनेगा चुनावी मुद्दा

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, समेत कुछ अन्य राज्यों में इसी साल नवंबर माह में विधानसभा का चुनाव होना हैं, बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई प्याज का इस बार अगस्त सितंबर तक स्टाक नहीं हो सकेगा, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चुनाव के समय प्याज की कीमतें बढ़ सकती हैं, प्याज का भाव चुनावी मुद्दा बन सकता है,1980 के चुनाव में प्याज पहली बार मुद्दा बना था, वर्ष 2002-03 में केंद्र में वाजपेई सरकार के समय भी प्याज मुद्दा बना था. 2017 में मंदसौर मंडी में प्याज को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत एक बड़ा मुद्दा बन गया था, माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के समय प्याज के भाव में भारी तेजी आएगी,जो चुनाव मुद्दा बन सकता है.

बढ़ सकते हैं प्याज के दाम

बेमौसम बारिश के कारण मध्य प्रदेश में प्याज की लगभग 80% फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है और अब प्याज खेतों में ही सड़ने लगी है प्याज की ऊपरी परत खराब होने की वजह से अब उसे स्टोर भी नहीं किया जा सकता जिसके कारण आने वाले समय में प्याज के दाम बढ़ने वाले हैं.

Tags:
Next Story
Share it