खराब मौसम के कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम हुआ कैंसिल
रीवा जिले के मऊगंज हनुमाना तहसील के गौरी में आयोजित होने वाली श्री राम कथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आयोजन होने वाला था पर खराब मौसम के चलते कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है

मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत हनुमना तहसील के गौरी मर्यादपुर में चल रही नव दिवसीय श्री राम कथा जिसमें कथा व्यास के रूप में पद्मभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज पधारे हैं। इसी बीच बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 17 मार्च 2023 को कार्यक्रम निश्चित किया गया था। लेकिन रीवा जिले में खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया है।
यह जानकारी जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी शिष्य आचार्य हिमांशु त्रिपाठी जी महाराज के द्वारा दी गई है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर सुनकर लोग काफी उत्साहित हैं। लेकिन जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है तो लोगों में मायूसी छा गई।
बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम पहले 16 मार्च को तय किया गया था। लेकिन इसे आगे बढ़ाते हुए 17 मार्च कर दिया गया था पर खराब मौसम एवं मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए 17 मार्च को भी कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है।