MP Patwari Bharti: पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच शुरू, क्या रद्द हो सकती है भर्ती?
प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Bharti 2023) पर कथित रूप से घोटाले की बात को लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है

MP Patwari Bharti: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर घोटाले (Patwari Ghotala MP) की बात को लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2030 का रिजल्ट घोषित किया गया था. जिसमें छात्रों के द्वारा इस परीक्षा में घोटाले की बात कही थी क्योंकि एन आर आई कॉलेज ग्वालियर में परीक्षा देने वाले 10 में से 7 छात्रों ने इस परीक्षा में टॉप किया है. इस बात पर छात्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं कोई घोटाला जरूर हुआ है वरना एक ही कॉलेज के 10 में से 7 लोग कैसे टॉप कर सकते हैं.
इस संबंध में जांच आयोग द्वारा शिकायतकर्ताओं से सबूत मांगे गए हैं. जांच आयोग ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर शिकायतकर्ताओ से अनियमितताओं के सबूतों की मांग की है. जिस संबंध में भोपाल जिले के शिकायतकर्ता 16 अगस्त को साक्ष आयोग के वाल्मी स्थित कार्यालय में सबूत देंगे. इसके साथ ही विदिशा सीहोर एवं रायसेन के शिकायतकर्ता 17 अगस्त तक सबूत पेश कर सकेंगे.
पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की बात को गंभीरता से लेते हुए जांच आयोग गठित किया गया है. अभ्यर्थियों की मांग पर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी गई है. सीएम शिवराज ने भी घोषणा की बात पर कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा को जांच का नेतृत्व सौंपने की बात कही थी.
नियुक्ति पर लगी रोक
पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 पर कथित रूप से घोटाले की बात को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने भी नियुक्ति पर रोक लगा दी. हालांकि इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि सीएम को परीक्षा पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है. वह राजनीतिक फायदे के कारण ऐसा कर रहे हैं कोर्ट ने सरकार और चयन मंडल को तलब किया है.
दोबारा होगी पटवारी भर्ती परीक्षा?
पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Recruitment) को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दोबारा पटवारी भर्ती परीक्षा होगी. तो बता दे कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है पूरे मामले की जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.