MP Lokayukt News: भूमि का नामांतरण करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत ले रहा था पटवारी, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्यवाही ₹15000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार नामांतरण करने के एवज में किसान से मांगा था रिश्वत

MP Lokayukt News: मध्यप्रदेश में इन दिनों लोकायुक्त की कार्यवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने शहर के नवोदय कॉलोनी में रहने वाले एक पटवारी को ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पटवारी के द्वारा भूमि का नामांतरण करने के एवज में किसान से ₹15000 की रिश्वत मांगी गई थी. जिसके बाद पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हवेली का पूरा गांव निवासी किसान केंद्र सिंह सिकरवार को अपनी जमीन का नामांतरण करवाना था जिसके बाद उन्होंने पटवारी सुरेश गौड़ के पास गया. लेकिन पटवारी किसान से ₹15000 की डिमांड की और जैसे ही रिश्वत के ₹15000 किसान पटवारी को देने लगा तभी लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी पटवारी को धर दबोचा.