सीधी जिले के किरण की बहादुरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
मौत के मुंह से बच्चे को खींच लाई थी मां

सीधी जिले के किरण की बहादुरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
तेंदुए के जबड़े से बच्चे की जिंदगी बचाने वाली मां को उत्तम जीवन रक्षा पदक से भी किया जाएगा सम्मानित
MP SIDHI NEWS: सीधी जिले के कुसमी ब्लाक अंतर्गत बाड़ी झरिया गांव निवासी शंकर बैगा की पत्नी किरण बैगा को तेंदुए के जबड़े से बच्चे को सकुशल बचाने पर राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है, और उन्हें उत्तम जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा भी की गई है,जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा!
किरण बैगा ने 28 नवंबर 2021 को देर शाम घर के सामने अपने बच्चे के साथ अलाव के पास बैठी थी, एक बच्चा उस दौरान किरण की गोद में बैठा था जबकि दो बच्चे पास ही खेल रहे थे, इसी बीच अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया,और तेंदुए ने एक बच्चे को मुंह में दबाकर वहां से खीच ले गया, किरण ने हिम्मत दिखाई और अंधेरे में ही तेंदुए के पीछे दौड़ लगा दी, करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक तेंदुए का पीछा कर किरण बैगा ने तेंदुए से भीड़ गई, और अपने बच्चे को सुरक्षित लाने में सफल रही! बच्चे की जान बचाने वाली इस मर्दानी मां को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ किया है, गणतंत्र दिवस के अवसर पर किरण को विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी साल श्रीफल और 5100 रूपये देकर सम्मानित कर चुके हैं!