रीवा के मऊगंज में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 55 हजार से अधिक की अवैध शराब जप्त
REWA MP आबकारी विभाग ने मऊगंज वृत्त के अलग-अलग जगहों में दबिश देकर 55 हजार से अधिक कीमती की शराब किया जप्त,

रीवा। आबकारी विभाग ने मऊगंज वृत्त अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए 55 हजार से अधिक कीमत की अवैध शराब जप्त किया है। जिसमे दस प्रकरण बनाते हुऐ 1070 किलोग्राम महुआ लहान एवं 20 लीटर महुआ से बनी अवैध देशी शराब बरामद किया है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत रीवा आबकारी विभाग की टीम ने मऊगंज वृत्त के अलग-अलग जगहों में दबिश दिया, कार्यवाही की भनक लगते ही अवैध रूप से महुआ की शराब बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मच गया।
मऊगंज के इन क्षेत्रों में कार्यवाही
मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलिया माच खोहर में पहली कार्यवाही की गई जहा की निवासी निराशा प्रजापति के मकान से 350 किलो ग्राम महुआ लाहन,वा राकेश साकेत के मकान से 200 किलो ग्राम महुआ लाहन,जबकि ग्राम कोईडार में कुसुमकली साकेत के मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन,अनीता साकेत के मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम बेलहा में रिंकू कोल के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन।
रानी कोल के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन और ग्राम पहाड़ी निरपतसिंह में नन्दिनी साकेत के मकान से 05 लीटर महुआ शराब,रामकृपाल साकेत के मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, रेनु साकेत के मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम हर्रहा में राम निहोर साकेत के मकान से 15 लीटर महुआ से बनी शराब बरामद करते हुऐ म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
छापामार कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका
आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक विद्या सिंह एवं नगर सैनिक राजेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।