Latest Government Job: राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले 27 रेलवे स्टेशनों में टिकट बुकिंग एजेंट की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले कुल 27 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर निकली भर्ती 11 अक्टूबर है लास्ट डेट जल्द करें आवेदन

Latest Government Job: अगर आप भी एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है दरअसल भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 27 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर भर्ती निकली है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन की लास्ट डेट पहले 3 अक्टूबर 2023 रखी गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया है. आवेदन करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यह परमानेंट सरकारी नौकरी तो नहीं है लेकिन सरकारी नौकरी जैसा ही काम है इस काम में आपको टिकट बनाकर ग्राहकों को देना है.
रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के लिए कैसे करें आवेदन
रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के पद पर भर्ती होने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट जनरल टिकट एवं सीजन टिकट सहित कई प्रकार की गैर रियायती अनुरक्षित टिकट जारी करते हैं तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी यह जारी करते हैं इस योजना से संबंधित संपूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप योग्यता एवं आवश्यक नियम व शर्ट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है जहां जाकर आप सारी जानकारियां एकत्र कर सकते हैं.
इन स्टेशनों पर निकली भर्तियां
रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट के लिए भोपाल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुल 27 रेलवे स्टेशनों पर भर्ती निकली है जिसमें सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियाँ, सेमरखेड़ी शामिल हैं.