NEET देने वाले इन विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें रिजर्व - CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) देने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें रिजर्व

NEET देने वाले इन विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें रिजर्व - CM शिवराज
X

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कई ऐलान किए। उन्होंने कहा, अब दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। वहीं, नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) देने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में सीटें रिजर्व करेंगे।

वे सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर बोल रहे थे। शिवराज ने कहा, हम शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नीट के जरिए एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई के लिए कॉलेजों (MP Government Medical College) में 5% सीट रिजर्व होंगी।

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को तीर्थ स्थल पर दर्शन करवाने के लिए ले जाया जाएगा जो दिव्यांग हैइस दौरान उनको पूरी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

Tags:
Next Story
Share it