मैहर माता मंदिर में 7 दिनों के लिए रोपवे की सुविधा बंद, 1063 सीढ़ियां चढ़कर करना होगा दर्शन
सतना जिले की चित्रकूट पर्वत श्रृंखला में स्थित मैहर माता मंदिर के रुपए की सुविधा 7 दिनों के लिए बंद कर दी गई है, ऐसे में श्रद्धालुओं को अब सीढ़ी चढ़कर ही मां शारदा के दर्शन करने होंगे

मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर माता मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सूचना जारी की गई है क्योंकि अगले 7 दिनों तक श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कुछ दिनों के लिए शारदा माता मंदिर के रोपवे की सुविधा को बंद कर दिया गया है।
सतना जिले की चित्रकूट पर्वत श्रृंखला में स्थित मैहर माता मंदिर हिंदू धर्म में एक बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है यहां मां शारदा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से दर्शनार्थी आते हैं मंदिर दर्शन करने के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।
लेकिन मेंटेनेंस के कार्य की वजह से 7 दिनों तक इस सुविधा को बंद कर दिया गया है जिसके कारण अब मैहर माता मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को 1063 चिड़ियों को चढ़कर ही जाना पड़ेगा, इस चढ़ाई को पार करने के लिए आपको 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।
मैहर माता मंदिर में हमेशा ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है ऐसे में आप अगर 7 दिनों में मैहर माता मंदिर दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी होगी जैसे की सीढ़ी चढ़ते वक्त आप को थकान हो सकती है इसलिए रुक रुक कर ही सीढ़ी चढ़े बीच-बीच में पानी पीते रहे अथवा किसी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए मेडिकल कैंप का सहारा ले सकते हैं।