MP Neemuch News: नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव कई गाड़ियों के टूटे शीशे, वीडियो आया सामने
Neemuch News: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुआ हमला कई गाड़ियों की टूटे शीशे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

MP Neemuch News: मध्यप्रदेश के नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा में मंगलवार 5 सितंबर की शाम 100-150 की संख्या में आए लोगों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. जिसके कारण यात्रा में शामिल कई वाहनों के कांच टूट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर यात्रा का घेराव कर रहे थे और तभी पथराव शुरू हो गया.
यह घटना मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुर क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव की बताई जा रही है. जहां शाम के लगभग 8:00 बजे के आसपास ग्रामीणों ने चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध जताया और अपनी समस्याओं को लेकर यात्रा का घेराव किया. बताया जा रहा है कि वन विभाग प्रोजेक्ट के तहत जंगल में तार की बाउंड्री लगाई जा रही हैं. जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इसी बात पर ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर एकत्र हुए और बाद में पथराव शुरू हो गया.
वही यात्रा के दौरान प्रभारी कैलाश विजयवर्गी, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बंशीलाल गुर्जर और विधायक माधव मारू भी मौजूद थे भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के गुंडों ने यात्रा पर हमला किया.
हमले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से नाराज होकर कांग्रेस के गुंडों ने यात्रा पर हमला किया है और तोड़फोड़ की है. जन आशीर्वाद यात्रा में हुए इस हमले के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.