मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के बाद एमपी में "द केरला स्टोरी" फिल्में को लगा बड़ा झटका

the Kerala story फिल्म पर लगेगा टैक्स पुराने आदेश को निरस्त करके नया आदेश किया गया लागू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के बाद एमपी में द केरला स्टोरी फिल्में को लगा बड़ा झटका
X

भोपाल. केरला में हुए हिंदू और ईसाई लड़कियों पर अत्याचार के ऊपर बनी फिल्म "द केरला स्टोरी" फिल्म को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसले के बाद बड़ा झटका लगा है बता दें कि सीएम शिवराज ने "द केरला स्टोरी फिल्म" को एमपी में टैक्स फ्री करने के लिए तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है बता दें कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला 6 मई को लिया गया था लेकिन इस आदेश को निरस्त करते हुए 10 मई 2023 को नया आदेश जारी कर दिया जिसमें यह कहा गया कि "द केरला स्टोरी फिल्म" एमपी में टैक्स फ्री नहीं होगी.

बता दें कि द केरला स्टोरी फिल्म एक एडल्ट फिल्म है जिसे "A" कैटेगरी में रखा गया है इसलिए इसको एमपी में टैक्स फ्री नहीं किया जाएगा लेकिन बीते 6 मई को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया था पर अपने आदेश में बदलाव करते हुए 10 मई को नया आदेश जारी कर दिया है.

सिनेमाघर संचालकों ने कहा है कि 11 मई से अब इस फिल्म "the Kerala story" के टिकट पर सभी को टैक्स देना पड़ेगा पुराने आदेश में दर्शकों को टिकट की कीमतों में भारी छूट मिल रही थी क्योंकि सरकार के द्वारा लिया जाने वाला टैक्स हटा दिया गया था पर अब नए आदेश के बाद दर्शकों को द केरला स्टोरी फिल्म देखने के लिए 12% तक टैक्स देना होगा.






Tags:
Next Story
Share it