मऊगंज जिले वासियों को फिर मिली बड़ी खुशखबरी यहां बनने जा रहा पुलिस थाना और चौकी
नवगठित मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जिले को मिले अतिरिक्त पुलिस बल और अब खुलने जा रहे नई पुलिस चौकी और थाने. पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया प्रस्ताव

मऊगंज जिले (Mauganj District) वासियों को एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी मिली है. जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन (Mauganj SP) ने बड़ा कदम उठाया है. जिले में अब एक पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया जाएगा वही नई पुलिस चौकी के स्थापना की जाएगी.
बता दें कि मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन (IPS Virendra Jain) ने पुलिस मुख्यालय भोपाल (PHQ Bhopal) में एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें बताया गया है कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर में काफी लंबे समय से पुलिस चौकी स्थापित है. जहां पर अपराधों का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे निपटने के लिए पुलिस चौकी में पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद नहीं है. इसलिए रामपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया जाए.
इसी के साथ ही बहुती जलप्रपात जहां अक्सर बारिश के समय में दूर-दूर से लोग बहुती जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. आए दिन यहां कई तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यहां पर एक पुलिस चौकी का निर्माण होना आवश्यक है. इसलिए बहुती जलप्रपात में भी अब एक पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा. मऊगंज एसपी वीरेंद्र ने यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा है.
बहुती जलप्रपात में लगातार रहती है पर्यटकों की भीड़
मऊगंज जिले को मिले अतिरिक्त पुलिस बल
मऊगंज जिले को रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता मिली है बता दें कि रीवा से बंटवारे के बाद मऊगंज को पुलिस कर्मचारियों की आवश्यकता थी जिसके बाद आईजी के निर्देश पर मऊगंज जिले में 37 पुलिस कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है. जिन्हें रीवा पुलिस लाइन से मऊगंज पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है. पुलिस बल की कमी से जूझ रहे हैं मंजिलें को अब थोड़ी राहत मिलेगी.