Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई 5 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मऊगंज जिले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता घर का दरवाजा काटकर लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर किया चोरी का खुलासा

Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई 5 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
X

मऊगंज जिले में हुई 5 लाख की चोरी का खुलासा हो गया है बता दें कि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश एवं एसडीओपी इंद्राज सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर जगदीश ठाकुर के द्वारा स्टाफ के साथ मिलकर 5 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 6 अगस्त 2023 को धीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी करह द्वारा पुलिस थाना शाहपुर में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी. पीड़ित ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर के दरवाजे को लोहे की आरी से काटकर कमरे से बैग में रखे 5 लाख रुपए नगदी, चेक बुक एवं जमीन के कागजात, यूनियन बैंक एटीएम मशीन, एटीएम एवं पर्स में रखा मंगलसूत्र चोरी करके ले गए.

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना बताया गया.

पुलिस ने पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 हजार रूपये नगद,1 नग एटीएम कार्ड, 1- नग यूनियन बैंक की एटीएम मशीन,1- नग पासबुक,1- नग चेक बुक, 1- नग मोटर साइकिल कुल कीमती 1 लाख 10 हजार रुपए कर लिया है एवं आरोपी आशीष द्विवेदी को गिरफ्तार कर जे.आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


Tags:
Next Story
Share it