Rewa Newa: रीवा जिले की पहचान बनेगा यह पार्क जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया निरीक्षण, जानिए कहां हो रहा निर्माण

रीवा शहर में बनाया जा रहा भव्य पार्क जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा यह बनेगा रीवा की पहचान निर्माण कार्य में नहीं होनी चाहिए लापरवाही, 10 एकड़ पर बनाया जा रहा पार्क

Rewa Newa: रीवा जिले की पहचान बनेगा यह पार्क जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया निरीक्षण, जानिए कहां हो रहा निर्माण
X

Rewa Newa: रीवा जिला निरंतर विकास के नए आयाम को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. रीवा शहर में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ इसे सुंदर और आकर्षक बनाने का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी क्रम में रीवा शहर में कई नए पार्क बनाए गए हैं एवं कई पार्कों का निर्माण कार्य चल रहा है. रीवा बीहर नदी पर बनाए जा रहे इको पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा का खास ख्याल रखकर इसे बनाया जा रहा है.

जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सिविल लाइन में बनने वाला यह पार्क रीवा जिले की पहचान होगा. इसलिए इसके निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बता दें कि सिविल लाइन के समीप करोड़ों रुपए की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें बाउंड्री वॉल, सड़क निर्माण, पेवर ब्लॉक, फैंसी घास, सजावटी पौधों के साथ-साथ ओपन जिम और कई प्रकार के झूले भी लगाए जा रहे हैं.

रीवा विधायक जनसंपर्क तथा पीएचई मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आज सिविल लाइन में 10 एकड़ के क्षेत्र में बनाए जा रहे इस पार्क का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों को समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं, राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पार्क के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित की गई डिजाइन के अनुसार ही सभी निर्माण कार्य कराया जाए. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए क्योंकि यह पार्क रीवा शहर की पहचान बनेगा.





Tags:
Next Story
Share it