विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए भारी पड़ सकती है यह सड़क, 3 विधानसभा क्षेत्र के लोग होते हैं प्रभावित
रीवा और मऊगंज जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए चुनाव में भारी पड़ सकती है यह सड़क, भारी बारिश के बाद मऊगंज जिला मुख्यालय से टूट जाता है सैकड़ों गांवों का संपर्क

विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए भारी पड़ सकती है यह सड़क, 3 विधानसभा क्षेत्र के लोग होते हैं प्रभावित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के दावो और बादो का मऊगंज के नवगठित जिले में पोल खुलता दिखाई दे रहा है. सीएम शिवराज के द्वारा अक्सर भाषणों में कहा जाता है कि मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यहां की सड़कें अमेरिका के वाशिंगटन (Washington) से भी अच्छी है.
दुर्दशा पर आसू बहा रहा बरहटा बदबार मार्ग
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा से अलग करके मऊगंज को मध्यप्रदेश का 53 वा जिला बनाया है. जिला बनने के बाद लोगो मे आस जागी थी की अब मऊगंज जिले का चौमुखी विकास होगा पर मऊगंज बरहटा होते हुऐ बदबार तक 42 किलोमीटर बनने बाले इस मार्ग का निमार्ण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. यह मार्ग मऊगंज देवतालव और गुढ विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता., तीनो बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक है. यहा तक देवतालव विधायक गिरीश गौतम मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हैं. इसके बावजूद भी बरहटा बदबार सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है.
तीन बार हो चुका है भूमि पूजन
मऊगंज से बदबार तक बनने बाली इस सड़क मार्ग का अलग अलग जगहो मे तीन बार भूमि पूजन हो चुका है. हालत ऐसी है की हल्की भी बारिश हुई तो मऊगंज जिला मुख्यालय से सैकड़ो गांव का संपर्क टूट जाता है. मऊगंज बरहटा सड़क ऐसी है कि झूला भी शर्मा जाए. स्कूली छात्र काफी संघर्ष करके मऊगंज पढ़ने आते हैं.
मऊगंज से बरहटा होते हुए बदबार तक 42 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए श्रीजी कंपनी को टेंडर दिया गया था पर 1 वर्ष बीतने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है. जैसे ही तेज बारिश शुरू होती है तो इस सड़क से पैदल निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. कई बार लोगो ने इस सड़क की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया पर समस्या जस की तश बनी हुई है. मऊगंज जिले के अधिकारी भी इस सड़क मार्ग को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. अगर चुनाव के पहले इस सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो तीन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को यह सड़क भारी पड़ सकती है.