रीवा जिले के नईगढ़ी में आदमखोर बाघ का तांडव, दो बकरियों की मौत एक व्यक्ति घायल
रीवा जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर बाघ ने तांडव मचा रखा है जिस के हमले से दो बकरियों की मौत हो गई तो वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है

मध्य प्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत नईगढ़ी में आदमखोर बाघ ने संतोष आदिवासी के घर में घुसकर 3 बकरियों को जिंदा खाया वही बकरियों की चिल्लाहट सुनकर बचाने पहुंचे पशुपालक संतोष आदिवासी को भी बुरी तरह घायल कर दिया पूरा मामला रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर रोझा गांव से सामने आया है जहां एक आदमखोर बाघ का तांडव लगातार जारी है.
यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी आदमखोर बाघ ने कई जानवरों को क्षति पहुंचाई है वहीं इसके पहले शिवराजपुर गौशाला में घुस कर दो गायों को जिंदा खा गया था जिसके बाद अगस्त क्रांति मंच के संयोजक श्री कुंज बिहारी तिवारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दिए थे लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा और फिर से एक बड़ी घटना हो गई घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी बकरियों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ.
जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आदिवासियों की शुभचिंतक बताने वाली सरकार जो खुद को आदिवासी हितैषी बताने से नहीं थकती है उसकी सच्चाई क्या है आप इस पूरी घटना से अंदाजा लगा सकते हैं 2 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार से बकरियों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ किसी प्रकार के कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे जंगल विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा.
आज जैसे ही इस बात की जानकारी अगस्त क्रांति मंच के संयोजक श्री कुंज बिहारी तिवारी को लगी वह मौके स्थल पर पहुंचकर आदिवासी परिवार के घर पहुचकर तत्काल नईगढ़ी थाना प्रभारी को फोन लगाया जिन्होंने फोन तो नहीं रिसीव किया किंतु इसके बाद मऊगंज एसडीओपी श्री नवीन दुबे और एसडीएम एपी दुबे जी से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी दी वही इस पूरे मामले पर लगातार जिस तरीके से एक आदमखोर जानवर लगातार घटनाएं घटित कर रहा है.