IAF Plane Crash: मध्यप्रदेश में वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त एक पायलट की मौत
दोनों विमान में 3 पायलट थे सवार एक की हुई मौत

IAF Plane Crash: मध्यप्रदेश में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान क्रैश होने की खबर आई है लड़ाकू विमानों में से एक विमान सुखोई SU-30 और एक विमान मिराज 2000 बताया जा रहा है दोनों बेईमान अभ्यास कर रहे थे इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक मिराज के एक पायलट की मौत हो गई है जबकि सुखोई विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं इस घटना के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जारी की है
मिली जानकारी के अनुसार दोनों विमान ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी और जिसमें से एक प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना में जाकर गिरा तो दूसरा प्लेन राजस्थान में जाकर गिरा, आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्लेन कि आसमान में ही आपस में टक्कर हो गई है जिसके कारण दुर्घटना हुई है फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है पूरी घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं एवं दो घायल विमान पायलटों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
IAF ने भी ट्वीट कर लिखा, "भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए. विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे. इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे में दुख जताते हुए कहा है कि मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दे दिए हैं और पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं
#WATCH आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है: आशुतोष बागरी, SP,मुरैना,मध्य प्रदेश pic.twitter.com/MiZMt6DfSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023