Rewa :दो प्रेमी जोड़ों ने एक साथ कुएं में लगाई छलांग, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

रीवा के मऊगंज में दो नाबालिग प्रेमी प्रेमिका ने कुएं में लगाई छलांग, ग्रामीणो ने निकाला सुरक्षित, वरया कला गांव की घटना

Rewa :दो प्रेमी जोड़ों ने एक साथ कुएं में लगाई छलांग, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
X

रीवा जिले के मऊगंज अंतर्गत वरयाकला गांव में एक प्रेमी जोड़ों के एक साथ कुएं में छलांग लगाने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि गांव में स्थित एक कुएं में दो नाबालिक प्रेमी प्रेमिका ने अचानक कुऐ मे छलांग लगा दियाजब ग्रामीण ने दोनो को कुऐ मे कूदने देख लिया तो दोनो को कुऐ से सुरक्षित निकाला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हंड्रेड डायल भी पहुच गई,और दोनो प्रेमी जोड़े को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचायाउपचार के बाद पुलिस दोनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही हैदोनों की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जो अलग-अलग गांव के निवासी है

किशोर की माने तो किशोरी ने फोन पर जानकारी दिया था कि वह कुएं में कूदने जा रही हैतो बताए गए स्थान पर बिना समय गमाये किशोर भी पहुंच गया, किशोर के सामने ही किशोरी ने कुएं में छलांग लगा दी, जिसके बाद प्रेमी ने भी उसे बचाने के चक्कर में कुऐ मे कूद गयादोनों को कुएं में कूदते ग्रामीणों ने देख लिया तो आनन-फानन में रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला निकाला गया अब पुलिस दोनो का बयान दर्ज कर रही है




ये थी वजह

दरअसल किशोरी और किशोर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसी बात से नाराज होकर किशोरी ने जान देने की ठान ली और कुएं में छलांग लगाने से पहले युवक को फोन करके सूचना दीइतना सुनने के बाद युवक भी वहां पहुंच गया और प्रेमिका की जान बचाने के चक्कर में उसने भी कुएं में छलांग लगा दी जिसके बाद ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों को बाहर निकाला फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

Tags:
Next Story
Share it