रीवा जिले के मऊगंज की दो होनहार छात्राओं ने प्रदेश में किया टॉप, 6वां व 8वां स्थान अर्जित कर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
रीवा जिले के मऊगंज की दो होनहार छात्राओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप बेटों को पीछे छोड़ बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

रीवा जिले के मऊगंज की दो होनहार बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में टॉप किया है एक्ने 6वां तो दूसरे ने 8वां स्थान अर्जित करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया है दोनों के पिता पेशे से अधिवक्ता है रिजल्ट घोषित होने के बाद आज मऊगंज न्यायालय में खुशी का माहौल देखा गया सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 25 मई 2023 को दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया गया था जिसमें रीवा जिले की मऊगंज की अंशिका सिंह पुत्री अभिमन्यु सिंह जो अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज की छात्रा है जिसने 489 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित किया है तो वही जेएन पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरी तिवारी पुत्री रावेद्र तिवारी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 487 अंकों के साथ प्रदेश में आठवां स्थान अर्जित किया है।
अंशिका सिंह (छठवां स्थान)
आपको बता दें कि मऊगंज की प्रदेश में टॉप करने वाली दोनों छात्राओं के पिता पेशे से वकील हैं, 2022 में भी एक वकील के ही पुत्र ने प्रदेश में टॉप किया था,सफलता के पीछे जो कहानी सामने आई वह चौंकाने वाली थी, क्योंकि प्रदेश में स्थान बनाने वाली दोनों छात्रा मोबाइल की दुनिया से दूरी बनाकर बड़े ही लगन से पढ़ाई किया था, इन छात्राओं के पास आज भी मोबाइल नहीं है, अंशिका सिंह ने कहा मोबाइल में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि अपनी पुस्तको का अध्ययन करे तो हमे ज्ञान मिलता है। रिजल्ट की खबर सुनते ही अंशिका व गौरी के घर में बधाइयों का तांता लग गया है। इन दोनों छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छा शक्ति से छोटी जगह और सीमित संसाधन में बड़े मुकाम हासिल किये जा सकते है।
गौरी तिवारी (आठवां स्थान)