विंध्य क्षेत्र में मौसम ने मचाई तबाही, किसानों की फसलें हुई बर्बाद
विंध्य प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल हुई चौपट,कई जगह पड़े ओले,

मध्य प्रदेश के साथ-साथ विंध्य प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल चौपट हो गई है,वहीं कई जगह ओले पड़ने की सूचना आ रही है ,सूत्रों की माने तो रीवा सीधी सतना शहडोल सहित पन्ना छतरपुर में भारी बारिश हुई है, कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जमीन में गिर गई। ओले गिरने से जहां गेहूं चना मसूर की फसलें बर्बाद हुई हैं वहीं आम व महुआ के पेड़ों में लगे फल के नष्ट होने की सूचना आ रही है!कहीं बारिश तो कहीं बिना बारिश के ओले पड़े है,इस वीडियो में ओले की साइज देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे।
भारत कृषि प्रधान देश है, यहां की 70% आबादी कृषि पर आधारित है ,पर अक्सर किसान हर वर्ष प्राकृत की मार झेल रहे हैं,भारत के किसानों को अन्नदाता कहा जाता है पर बेमौसम हुई बारिश से अन्नदाता सदमे में पहुंच गया है, क्योंकि उसकी अरमानों मे बारिश ने पानी फेर दिया।
गौरी में चल रही श्रीराम कथा में भी आफत की बारिश
रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम गौरी मर्यादपुर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस शाम चार बजे से हो रही लगातार बारिश के चलते मात्र किसी तरह मंगलाचरण हुआ कथा नहीं हो सकी वहीं बरसते पानी में किसी कदर मंच पर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य आरती के बाद कार्यक्रम में पधारे मध्य प्रदेश पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश से पधारे अखिल भारतीय सनातन धर्म संघ उपाध्यक्ष सुरेश राणा खजुरी ताल पौड़ी धाम के प्रधान महाराज जी ने मंच पर पहुंच महाराज जी तथा कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह हनुमाना एसडीएम ए के सिंह भरतजी केसरवानी हनुमना आदि ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
तकरीबन एक घंटे तक मंच पर जहां महाराज जी श्रद्धालुओं को दर्शन देते रहे वही श्रद्धालुओं से खचाखच भरे कथा पांडाल में भी पानी भर जाने से पानी भर जाने से लोग खड़े होकर किसी कदर अपने आप को सुरक्षित करने का भी प्रयास करते रहे।