विंध्य क्षेत्र के रीवा सतना सीधी में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
एक बार फिर विंध्य क्षेत्र के रीवा सतना सीधी में मौसम में बदलाव और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है, ने अलर्ट जारी किया है

भोपाल राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम की रंगत बार- बार बदल रही है। शुक्रवार से मौसम शुष्क होने लगा है, लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अभी तीन दिन तापमान में उछाल आएगा, लेकिन फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है।
ऐसे में 14 से 17 मार्च तक एक बार फिर विंध्य क्षेत्र के रीवा सतना सीधी मौसम में बदलाव और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है। गुरुवार को विंध्य के रीवा सतना सीधी में ओलों और बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गई है। मसूर, मटर, चना, राई सहित अन्य दलहनी फसलें चौपट हो गई हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञानी पीके रायकवार, ने बताया कि शनिवार से तापमान में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके बाद हिमालय क्षेत्र में 12 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर 14 मार्च से दिख सकता है। आज मध्य प्रदेश के उमरिया, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, सिंगरौली और बालाघाट जिलों में कहीं- कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ी हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है ऐसे में किसान सतर्क रहें क्योंकि फसलों को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण विंध्य क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.