Rewa News : कमरे के अंदर फंदा लगाकर युवक ने कर ली आत्महत्या
मऊगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी युवक ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है बता दें कि युवक ने उस समय यह आत्मघाती कदम उठाया जब घर में एक बूढ़ी मां के सिवा और कोई नहीं था मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी युवक पंकज सोनी पुत्र चंद्रमणि सोनी उम्र 25 वर्ष ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.
घटना की जानकारी लगते ही परिजन फंदे से नीचे उतारते हुऐ सिविल अस्पताल मऊगंज लाए पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई अस्पताल पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है युवक किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है परिजनों को भी नहीं मालूम पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Tags:
Next Story