बजट रखिये तैयार, मार्केट में धूम मचाने आ रही New Mahindra Bolero N, जानें डिटेल

घरेलू बाजार की पॉपुलर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा, जल्द अपनी नई बोलेरो (Mahindra Bolero N) लेकर आने वाली है जो जल्द ही रिवील की जा सकती है. आइए डिटेल से जानते हैं.  

WhatsApp Group Join Now

Mahindra Bolero N: घरेलू बाजार की पॉपुलर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू बोलोरो (All New Bolero) को लेकर आने वाली है जिसको भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यह बोलोरो काफी हद तक स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) से मिलती जुलती नजर आ रही है.

AI PHOTO- MAHINDRA BOLERO N

क्योंकि स्कॉर्पियो एन की खासियत है कि वे फार्च्यूनर से भी चौड़ी और ऊंची है, जो अब Bolero N में भी देखने को मिल सकती है. हालांकि कंपनी ने इसकी लंबाई और चौड़ाई को लेकर कोई भी जानकारी नही दी है. लेकिन टेस्टिंग के दौरान देखी गई बोलेरो से यही प्रतीत हो रहा है कि यह बोलेरो स्कार्पियो एन की तरह ही ऊंची और चौड़ी है.

PHOTO CREDIT- RUSHLANE

कुछ जानकारों की माने तो  नई बोलेरो (Upcoming Bolero) को जल्द ही रिवील किया जाएगा और उम्मीद यह भी की जा रही है कि 15 अगस्त तक लांच भी किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि New Bolero में और क्या-क्या खास होने वाला है, साथ ही यह भी जानेंगे, क्या ग्राहकों को इस नई बोलेरो के लिए रुकना चाहिए या नहीं.

Virat Kohli Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक है क्रिकेटर विराट कोहली, कार कलेक्शन में शामिल है करोड़ों की गाड़ियां

Ai Generated MAHINDRA BOLERO N

Mahindra Bolero N कब होगी लांच

घरेलू बाजार की पॉपुलर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी नई बोलेरो को लाने की तैयारी कर रही है जिसको टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. जैसे कि आपको पता है कि महिंद्रा ने अपनी Thar Roxx को पिछले साल 15 अगस्त को लांच किया था और इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि महिंद्रा बोलेरो एन को 15 अगस्त को ही लांच किया जा सकता है.

Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection: करोड़ो की कारों के मालिक है मेहन्द्र सिंह धोनी, देखकर हर कोई हो जाता है हैरान, साथ मे 100 से भी ज्यादा बाइकें

Mahindra Bolero N के लिए रुकना चाहिए या दूसरी खरीद लिया जाए

देखिये इसका जबाब यह है कि अगर आप को मौजूदा मॉडल पसंद है और आपका वजट मौजूदा मॉडल लेने का है तो आपके लिए यह भी एक बेहतर विकल्प है लेकिन अगर आप नई बोलेरो का इंतजार कर सकतें हैं और आपके पास वजट की भी कोई दिक्कत नही साथ ही आपको फीचर्स वाली बोलेरो चाहिए तो आने वाली बोलेरो (Mahindra Bolero N) एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. 

 

Exit mobile version