Rewa Lokayukta Action: मऊगंज जिले में रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख 40 हजार का चेक और 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल ट्रैप
नए वर्ष के प्रथम दिन ही रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही मऊगंज जिले में विकासखंड कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लेखपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों की या ट्रैप

Rewa Lokayukta Action: मऊगंज जिले में नए वर्ष के प्रथम दिन ही रीवा लोकायुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है कार्यवाही के दौरान रीवा लोकायुक्त ने सहायक ग्रेड 3 लेखपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, कार्यवाही के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम आरोपी को लेकर मनगवां रवाना हो गई.
रीवा लोकायुक्त के द्वारा मऊगंज विकासखंड कार्यालय में दबिश दी गई है, इस कार्यवाही के दौरान विकासखंड कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 प्रभारी लेखपाल राजाराम गुप्ता विकासखंड कार्यालय मऊगंज को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
इस पूरे मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आवेदक राम निहोर साकेत पिता स्वर्गीय श्री जगत साकेत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक निवासी वार्ड क्रमांक 7 चक्र भाटी मोहल्ला मऊगंज थाना तहसील मऊगंज जिला मऊगंज के द्वारा रीवा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी.
कार्य का विवरण
शिकायतकर्ता के एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12,70,000 का भुगतान करने के लिए 50% की राशि रुपए 6 लाख ₹20,000 रिश्वत की मांग की गई तथा जमानत के तौर पर चेक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में ₹25000 तथा ₹5000 लेने के बाद शेष राशि की मांग की जा रही है,
जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 01.01.2025 को टीम गठित कर आरोपी राजाराम गुप्ता को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए नकद व 5 लाख 40 हजार रुपए का चेक सहित रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया.
रीवा लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लेखपाल राजाराम गुप्ता सहायक ग्रेड 3 (बड़े बाबू) सी एम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज,साथ ही लेखपाल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज जिला मऊगंज के पास से 50,000 नगद के साथ-साथ 5,40,000 रुपए का चेक जप्त किया है, यह कार्यवाही कार्यालय विकासखंड में की गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला
One Comment