Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की खेप के साथ तीन गिरफ्तार
मऊगंज, शाहपुर पुलिस ने अवैध शराब की खेप कार से ले जाते तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार,

Mauganj News: पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर बीसी विश्वास ने स्टाप के साथ 6 कार्टून मे कुल 54 लीटर देशी शराब पकड़ी है, पुलिस आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4 मोबाइल सेट व एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार की जप्ती कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ कर शराब देने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है.
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश, अब नहीं चलेगी निजी स्कूल संचालकों की मनमानी
इस पूरी कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी शाहपुर बीसी विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि स्टाप के साथ गस्त के दौरान मुखविर से सूचना मिली की ग्राम पहाडी तरफ से तीन व्यक्ति बिना नम्बर सफेद स्विफ्ट कार मे काफी मात्रा मे शराब लोड कर ब्रिकी के लिए शाहपुर तरफ ले जा रहे है सूचना पर थाना के सामने मेन रोड पर पुलिस स्टाफ द्वारा स्टापर लगाकर स्विफ्ट कार सहित तीन आरोपियो को पकड कर तलाशी लिये जाने पर नगदी रकम चार मोवाईल सेट व कार की डिक्की से 6 कार्टून मे कुल 54 लीटर देशी प्लेन शराब, स्विफ्ट कार सहित जप्त किया गया.
Mauganj News: मऊगंज जिले में चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, 20 वर्षों से सक्रिय हैं गिरोह
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा गिरा बंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें आरोपी दयाशंकर जायसवाल पिता राज बहोर जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी नईगढी, रामबहादुर सेन पिता स्वर्गीय संतोष सेन उम्र 31 वर्ष निवासी नईगढी और संदीप पाण्डेय पिता रामकिकर पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी मऊगंज को गिरिफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़िए – Mauganj News: मऊगंज जिले में चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, 20 वर्षों से सक्रिय हैं गिरोह
One Comment