Maruti Grand Vitara Finance Plan: 16 हजार की क़िस्त में लायें Populer SUV को घर, जानें डिटेल
मारुति की पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा को लाना है घर तो, 2.50 लाख के डाउनपेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाये घर. आइये Maruti Grand Vitara Finance Plan के बारे में डिटेल से जानतें है.
Maruti Grand Vitara Finance Plan: घरेलू बाजार में एसयूवी गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है. जिसकी वजह से बाकी सेगमेंट की सेल्स में काफी कम हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग सभी गाड़ियों की सेल्स में कमी आई है. हालांकि कुछ गाड़ियां ऐसी है जिनकी बिक्री अच्छी हुई लेकिन,
कुछ गाड़ियों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा. अगर आप भी एक एसयूवी लेने का प्लान कर रहें हैं और मारुति की पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के बेस मॉडल को देख रहें हैं तो आइये फाइनेंस प्लान (Maruti Grand Vitara Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं. और यह भी जानेंगे की यह एसयूवी कुल कितने की पड़ेगी.
Maruti Grand Vitara कीमत
मारुति की पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के शुरुआती मॉडल (Grand Vitara Sigma Petrol) की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 रुपये है. अगर आप इस मॉडल को खरीदतें हैं तो RTO चार्ज और इन्सुरेंस भी कराना पड़ेगा जो लगभग 1,14,700 रुपये और 37,434 रुपये है.
इसके अलावा भी कुछ अन्य चार्ज को मिलाकर इस एसयूवी की ऑन-रोड कीमत 12,64,124 रुपये हो जाती है. चलिए अब Maruti Grand Vitara Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल
Maruti Grand Vitara Finance Plan
अगर आप ग्रैंड विटारा के बेस मॉडल को लेने का प्लान बना रहें हैं और आप 2.50 लाख का डाउन-पेमेंट करतें है तो बाकी बचे पेमेंट पर आपको बैंक से फाइनेंस लेना होगा. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है और आप 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें हैं, तो आपको 16,313 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी. चलिए यह जान लेते हैं की यह एसयूवी कुल कितने की पड़ेगी.
ALSO READ: Maruti Brezza 2024 Finance Plan: ब्रेजा के Affordable वेरिएंट को लाना है घर, जान लीजिए फाइनेंस प्लान
कितनी महंगी पड़ेगी Maruti Grand Vitara
मारुति ग्रैंड विटारा की ऑन-रोड कीमत 12,63,924 रुपये है. अगर आप 2.50 लाख रुपये डाउन-पेमेंट करतें हैं तो आपको 10,13,924 रुपये लोन लेना पड़ेगा. अगर आप 7 साल तक 16,313 रुपये की मासिक क़िस्त देतें हैं तो बैंक आपसे 7 साल में 13,70,292 रुपये लेगा. जिसमे आप बैंक को 3,56,368 रुपये ब्याज के तौर पर देंगें. अगर सब कुछ जोड़ दिया जाए तो यह एसयूवी आपको 16,20,292 रुपये की पडेगी.
One Comment