Mauganj News: मऊगंज जिले में गोली चलने की मामले में पुलिस ने 9 नामजद, 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Mauganj district firing incident: मऊगंज जिले में गोली चलने की मामले में पुलिस ने 9 नामजद एवं 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
Mauganj News: मऊगंज जिले में शराब कारोबारियो द्वारा चलाई गई गोली एवं मारपीट की घटना को लेकर 9 आरोपियों को पुलिस ने नामजद किया है वही 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मऊगंज जिले में रविवार और सोमवार की दरमियांनी रात जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव में नईगढी शराब दुकान करोबारियो का तांडव सामने आया था, जहां पुराने विवाद को लेकर नईगढी शराब दुकान से जुड़े कारोबारियों ने कई वाहनों मे सवार होकर 20 से ज्यादा लोगों ने तीन लोगों को बंधक बनाकर अपहरण कर लिया और इस दौरान गोलियां भी चलाई थी, तीनों युवाओं के साथ जमकर मारपीट भी किए थे.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शाहपुर पुलिस को कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस ने घटना के समय उपयोग हुई चार बाहनों को जप्त कर लिया है वही नौ आरोपियों को नामजत करते हुए घटना मे सामिल 10-12 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुऐ सभी की तलाश शुरू कर दी गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस
One Comment