Mauganj News: मऊगंज जिले का एक ऐसा एरिया जो आम लोगों के लिए बेहद खतरनाक तो वही लुटेरे के लिए बेहद शुभ साबित हो रहा है, यह एरिया ऐसा है जहां लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बचकर निकलने की 100% तक संभावनाएं बढ़ जाती है, क्योंकि यह एरिया ऐसा है जहां पुलिस का साइबर सेल, खुफिया तंत्र और मुखबिर तक पूरी तरह से फेल हो जाते हैं.
एक सप्ताह के भीतर हुई तीन लूट का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी की लुटेरों ने चौथी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.
सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ नए-नए तरह के पैतरे आजमाती है, लेकिन दसवीं फेल बदमाश हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं.
दरअसल हम मऊगंज से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की बात कर रहे हैं जहां पन्नी ओवर ब्रिज से लेकर खटखरी बाजार तक 20 किलोमीटर का एक ऐसा सफर है जो खतरे से खाली नहीं है.
इस क्षेत्र में 24 घंटे लुटेरे गस्त करते हैं, चिंताजनक बात यह है कि मऊगंज जिले के इस 20 किलोमीटर के एरिया में पिछले एक सप्ताह के भीतर 4 लूट की घटनाएं हुई है, पिछले 3 महीने की बात की जाए तो यह आंकड़ा 10 के पार पहुंच चुका है.
मऊगंज के चक्रभाठी निवासी सपना मिश्रा अपने पति के साथ रीवा अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस आ रही थी, लेकिन जैसे ही सपना मिश्रा मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी ओवरब्रिज के पास पहुंचती है,
इसी दौरान काले रंग की पल्सर 220 वाहन में सवार होकर दो लोग आते हैं और चलती बाइक में ही सपना मिश्रा का पर्स छीन कर भाग जाते हैं, पर्स में ₹2000 नगद और मोबाइल फोन रखा हुआ था
जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त महिला अपने बच्चों को गोद में लेकर बैठी हुई थी, गनीमत रही की सपना मिश्रा बाइक से नहीं गिरी अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी.
इस नेशनल हाईवे पर लुटेरों का आतंक कई महीनो से चल रहा है, जिसमें एक काले रंग की पल्सर 220 बाइक ने तांडव मचा कर रखा है,
पिछले 3 महीने की बात की जाए तो लूट के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.
मार्च महीने में कुलदीप तिवारी निवासी बक्छेरा से धर्मपुरा ओवर ब्रिज में लैपटॉप और मोबाइल की लूट..
इसी तरह से मार्च में ही भतीजा बनकर पन्नी निवासी रिटायर्ड आर्मी कैप्टन लक्ष्मी नारायण मिश्रा से 10,000 की लूट
अप्रैल महीने में सोना व्यापारी दुर्गेश सोनी से खटखरी बाजार में दिनदहाड़े 6 लाख की लूट..
मई महीने में रमेश तिवारी निवासी घुरेहटा की पत्नी से पन्नी ओवर ब्रिज में पैसे और मंगलसूत्र की लूट
इसके अलावा अगर जून महीने की बात की जाए तो एक सप्ताह के भीतर ही 4 घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
5 जून को सेलार नदी के समीप साधना मिश्रा निवासी बसिगड़ा के साथ रानी हार और 11,000 रुपए की लूट
7 जून को भतीजा बनकर वृद्ध महिला श्याम काली कोल से घुरेहटा ओवर ब्रिज के समीप गहने और पैसे की लूट..
11 जून को अनीता तिवारी से मुदरिया मोड में ₹5000 और मोबाइल की लूट..
और चौथी घटना 13 जून को सपना मिश्रा के साथ पन्नी ओवरब्रिज में घटित हुई
पांचवीं घटना 15 जून को विभा साकेत पत्नी पुष्पेंद्र साकेत के साथ पन्नी ओवरब्रिज में घटित हुई थी, महिला देवतालाब के शंकर हॉस्पिटल में दावा करने गई थी, लेकिन डॉक्टर ने पथरी के ऑपरेशन के लिए ₹30,000 बोला था, लेकिन महिला के पास सिर्फ 9000 थे जिसकी कारण महिला वापस घर लौट रही थी. विभा साकेत के पर्स में ₹9000 चांदी के पायल और बच्ची का करधन था जिसे लुटेरों ने लूट लिया..
इस तरह से मऊगंज जिले का यह 20 किलोमीटर का मार्ग आम लोगों के लिए तो बेहद खतरनाक वहीं लुटेरों के लिए बेहद शुभ साबित हो रहा है. क्योंकि इन घटनाओं में अब तक पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई. अगर पिछले 3 महीने की बात की जाए तो लुटेरों ने लगभग 15 लाख से अधिक रुपए की लूट की है.
लूट की इन घटनाओं में ज्यादातर एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है जहां लुटेरे कुछ लोगों को अपना रिश्तेदार बताकर फोर व्हीलर वाहन में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं, तो वहीं ज्यादातर घटनाएं ऐसी हैं जहां काले रंग की पल्सर 220 बाइक सहित अन्य स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल होता है.
मऊगंज जिले में शराब कंपनी के वाहनों को ऐसी छूट मिली है कि वह बाइक से लेकर अपनी महंगी फोर व्हीलर वाहनों में भी बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगाकर खुलेआम घूम रहे हैं.
इन्हीं की आड़ में अब लुटेरे भी बिना नंबर के वाहनों से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा मऊगंज जिले का यातायात थाना पूरी तरह से शोपीस बन चुका है. जहां चेकिंग के नाम पर सिर्फ आम लोगों को परेशान किया जाता है