मऊगंज थाना क्षेत्र की 5 बड़ी खबरें, विस्तार से
mauganj thana ke samachar, मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच बड़ी खबरें एक साथ पढ़िए विस्तार से

मऊगंज थाना क्षेत्र की 5 बड़ी खबरें विस्तार से | mauganj thana ke samachar
1. बोलेरो वाहन और बाइक के बीच भिड़ंत में बाइक सवार दो घायल, उपचार के लिए लाए अस्पताल, पथरिहा मोड़ मे घटी घटना,
बोलेरो वाहन और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर हालत गंभीर होते देख यहां के डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है!
घटना मऊगंज थाना के पथरिहा मोड़ की है,मऊगंज थाना के टड़हर गांव निवासी अनबारूल हक एवं सफीक दोनो बाईक मे सबार होकर रीवा की तरफ जा रहे थे,जैसे पथरिहा मोड़ मे पहुचे तो तेजरफ्तार बोलेरो बाहन और बाईक के बीच टक्कर हो गई,
जिसमे बाईक सबार दोनो घायल हो गये,मऊगंज के डाक्टरों से हालत गंभीर होने की बजह से प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है,जिसमें अनवारूल हक की हालत गंभीर बताई जा रही है!
2. मऊगंज के दुवगवा गांव मे मवेशियों से टकराकर बाईक चालक हुआ घायल,उपचार के लिये लाया गया अस्पताल,
मऊगंज के दुवगवा गांव में मवेशियों से टकराकर बाइक चालक घायल हो गया, जिसे पुलिस हंड्रेड डायल की मदद से उपचार के लिए शिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,बताया जाता है की मऊगंज थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी कमलेश राबत बाईक मे सबार होकर अपने मामा के घर दुवगवा गांव जा रहा था,
जैसे दुवगवा गांव पहुचा तो सड़क मे अचानक आये मवेशियों से बाईक टकरा गई,और बाईक चला रहे कमलेश घायल हो गये! स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
3. मऊगंज घुरेहटा बाईपास मे गैस सलेंडर से मकान मे लगी आग,मोकेपर पहुची दमकल,बड़ी घटना टली
मऊगंज घुरेहटा बाईपास मे गैस सिलेंडर से नवनिर्मित मकान में आग लग गई,सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया,बताया जाता है कि घुरेहटा बाईपास मे एक निर्माणाधीन मकान में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर रखा हुआ था, पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई
देखते ही देखते आग रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया,वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिसकी सूचना पुलिस हंड्रेड डायल को दी गई,जिसके बाद बिना समय गवाएं दमकल के चालक घनश्याम अपने सहायक यार मोहम्मद के साथ दमकल लेकर घुरेहटा बाईपास पहुचे और आगपर काबू पाया,स्थानीय लोगों की मानें तो बड़ी घटना टल गई और वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए,
4. मऊगंज थाना के अमरहा गांव के समीप बाइक फिसलने से चालक घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल
मऊगंज थाना अंतर्गत अमरहा गांव के समीप बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,बताया जाता है की नईगढी थाना के डिहिया गांव निवासी अरूण कुमार साकेत जो मदराबल गांव गये थे,
वापस बाईक से घर लौटते समय जैसे अमरहा गांव के समीप पहुचे तो सड़क में अचानक आए गड्ढे से उछलकर बाइक फिसल गई और बाइक चला रहे अरुण सड़क से दूर जा गिरे, जिनके सिर में चोटें आई हैं,स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है, जहां घायल का उपचार जारी है,
5. धर्मपुरा गांव में मंदिर के सामने टहल रहे युवक को सांप ने काटा, उपचार के लिए लाया गया मऊगंज अस्पताल
धर्मपुरा गांव में मंदिर के सामने टहल रहे एक युवक को सांप ने काट लिया, जानकारी लगते ही परिजन युवक को लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे, जहां उपचार जारी है,बताया जाता है कि धर्मपुरा गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज जो घर के समीप स्थित मंदिर के बाहर टहल रहा था,
तभी उसके पैर मे लिपटकर जहरीला सांप काट लिया,युवक के साथियों ने इसकी सूचना परिजनो को दिया,जिसके बाद युवक को लेकर परिजन मऊगंज अस्पताल पहुंचे जहां युवक का उपचार जारी है,