मऊगंज पुलिस ने 5 ट्रकों को किया जप्त, भर गया थाना
नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 5 ट्रकों को पुलिस ने बरहटा मोड़ से किया जप्त

मऊगंज के बरहटा मोड़ से पुलिस ने नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 5 ट्रकों को जप्त कर लिया है! बताया जाता है कि जप्त सुदा सभी ट्रक मऊगंज के हर्रहा स्थित स्टोन क्रेसर से गिट्टी लोड कर यूपी के प्रयागराज जा रहे थे
जैसे मऊगंज बरहटा रोड में पहुंचे तो जाम की स्थिति निर्मित होने लगी! सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पाच ट्रकों को जप्त कर लिया है! मऊगंज में सुबह 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक नो एंट्री लगाई गई है
जिसमें बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित किया गया है!इसके बाद भी चोरी-छिपे ट्रक चालक नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे हैं,पुलिस की कार्यवाही के बाद ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया,
Tags:
Next Story