मऊगंज थाना के समाचार, 9 मार्च की बड़ी खबरें विस्तार से ....!
mauganj thana ke samachar : मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित होने वाली पांच बड़ी खबरों की जानकारी विस्तार से

मऊगंज थाना के समाचार 9 मार्च 2023 की बड़ी खबरें विस्तार से
1. दो बाइकों के बीच भिड़ंत में तीन घायल उपचार के लिए लाया गया अस्पताल, मऊगंज गाडा नदी के समीप घटी घटना
मऊगंज गाडा नदी के समीप दो बाईको के बीच भिडंत हो गई,जिसमे तीन लोग घायल हुऐ है, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, पर चोट ज्यादा होने की वजह से मऊगंज के डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया है,
मऊगंज वार्ड क्रमांक 6 निवासी राजेश विश्वकर्मा और रवी विश्वकर्मा खटखरी से बाइक में सवार होकर मऊगंज आ रहे थे जैसे गाडा नदी के समीप पहुंचे तो उल्टी साईड से आ रहे बाईक सबार हनुमना निवासी शिवकुमार यादव की बाईक से टक्कर हो गई,जिसमे तीन लोग घायल हुऐ है,मऊगंज के डॉक्टरों ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है,
2. तेज रफ्तार बाइक फिसलने से चालक घायल उपचार के लिए लाया गया अस्पताल, खटखरी गांव के समीप घटी घटना
खटखरी गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, बताया जाता है कि विजय पटेल निवासी पटेहरा जो बाइक में सवार होकर हनुमना की तरफ जा रहा था
जैसे खटखरी गांव के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार बाइक फिसल गई और बाइक चला रहे विजय पटेल उछलते हुए सड़क से दूर जा गिरे ,जिनके सिर सहित हाथ पैर में गंभीर चोट आई हैं,
3. रतनगवा गांव में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बाइक फिसलने से चालक घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल
मऊगंज थाना अंतर्गत रतनगवा गांव में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, पर सिर में चोट ज्यादा होने की वजह से मऊगंज के डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है,
घायल का नाम विष्णु धर द्विवेदी निवासी रतनगवा बताया जा रहा है, जो बाइक में सवार होकर दोस्तों से होली मिलन के लिए जा रहे थे, पर रतनगवा बाजार पहुचने पर बाइक से नियंत्रण खो बैठे और फिसलते हुए दूर जा गिरे,उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं,
4. मऊगंज थाना के अमोखर गांव में पुराने विवाद पर मारपीट,पीड़ित पुलिस थाना पहुचकर लिखाई रिपोर्ट
मऊगंज थाना के अमोखर गांव में पुराने बिबाद पर मारपीट हो गई, पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है! बताया जाता है कि अमोखर गांव निवासी कमलेश तिवारी के चचेरे भाई से गांव के ही राकेश पाडेय से बिबाद चल रहा था,कमलेश मऊगंज से अपने गांव जा रहे थे,
जैसे अमोखर गांव मे महाबीर जैसबाल के घर के सामने पहुचे तो राकेश पाडेय अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दिया, जिससे कमलेश तिवारी घायल हो गए! कमलेश तिवारी ने बताया है कि मारपीट करते हुए आरोपियों ने जेव से 1500 रुपए भी छीन लिए हैं!पुलिस पीड़ित कमलेश तिवारी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दिया है!
5. होली में पार्टी मनाने गए आधा दर्जन युवाओ पर मधुमक्खी ने किया हमला,
होली में पार्टी बनाने गए आधा दर्जन युवाओं पर मधुमक्खी ने हमला कर घायल कर दिया,बताया जाता है कि रीवा जिला अंतर्गत मऊगंज नगर के सुंदर पुरवा बगीचे मे सूनसान होने की बजह से एक दर्जन के लगभग युवक पाट्री मनाने गये थे,जैसे ही पार्टी के साथ होली का रंग-भंग चढने लगा तो पेड मे डेरा जमाये बैठी मधुमक्खी ने अचानक हमला कर दिया,
वहा पर भगदड़ मच गई,आधा किलोमीटर के लगभग ऐरिया मे मधुमक्खी युवाओं को दौड़ाते हुऐ हमला किया,जिसमे आधा दर्जन के लगभग युवक घायल हुऐ है,जिन्हे परिजनो द्वारा उपचार के लिये अस्पताल लाया गया है,सभी घायल युवक मऊगंज नगर के बताये जा रहे है,