मऊगंज थाना क्षेत्र के समाचार, पढ़िए आज की 5 बड़ी खबरें

mauganj thana ke samachar : 8 मार्च को मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित होने वाली पांच बड़ी खबरों की जानकारी एक साथ, पढ़िए मऊगंज थाना के मुख्य समाचार

मऊगंज थाना क्षेत्र के समाचार, पढ़िए आज की 5 बड़ी खबरें
X


रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र की 5 बड़ी खबरें, 8 मार्च होली के दिन घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी विस्तार से


1. मऊगंज बरहटा मोड़ के समीप बाइक फिसलने से चालक घायल,उपचार के लिये लाया गया अस्पताल

मऊगंज बरहटा मोड़ के समीप बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, बताया जाता है कि मऊगंज वार्ड क्रमांक 4 निवासी माखन गुप्ता जो बाइक में सवार होकर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे

वापस लौटते समय बरहटा मोड़ के समीप बाईक फिसल गई,और बाईक चला रहे माखन घायल हो गये,हाथ मे गंभीर चोटे आई है,


2. दो बाइकों की बीच भिड़ंत में एक युवक घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल,निहाई नदी के समीप घटी घटना,

मऊगंज थाना के निहाई नदी के समीप दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, बताया जाता है की शाहपुर थाना के करह गांव निवासी कान्हा प्यासी बाइक में सवार होकर मऊगंज से अपने गांव करह जा रहा था,

जैसे निहाई नदी के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उनके बाईक की टक्कर हो गई, जिससे बाईक चला रहे कान्हा घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,वही घटना के बाद ठोकर मारने वाला बाईक चालक बाईक लेकर मोके से भाग निकला,


3. मऊगंज थाना के पैपखार गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल

मऊगंज थाना के पैपखार गांव के समीप दो बाइकों के बीच आपस में टक्कर हो गई,जिसमें एक बाइक सवार अभिषेक मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 8 मऊगंज घायल हो गए,जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,

बताया जाता है कि अभिषेक मिश्रा बाइक में सवार होकर मऊगंज से करह पहाड़ी जा रहे थे जैसे ही पैपखार गांव के समीप पहुचे तो सामने से आ रही बाईक के बीच टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी अभिषेक उछलते हुए सड़क से दूर जा गिरे जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं,


4. मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में बाइक फिसलने से चालक घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल,

मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया! बताया जाता है कि अरविंद उर्फ पिंटू सिंह निवासी बहेराडाबर जो बाइक में सवार होकर गांव मे ही होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,

घर से थोड़ा दूर सड़क पर पहुंचे तो बाइक से नियंत्रण खो बैठे,और बाईक फिसल गई, बाइक चला रहे अरविंद उर्फ पिंटू सिंह उछलते हुए दूर जा गिरे, पिंटू सिंह के कमर सहित सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं,


5. बोलेरो वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल, मऊगंज चाक मोड़ के समीप घटी घटना,

मऊगंज चाक मोड़ के समीप बोलेरो वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, वहीं पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर बोलेरो बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,

बताया जाता है कि दुवगवा गांव निवासी अतुल द्विवेदी जो बाइक में सवार होकर अपने गांव दुवगमा जा रहे थे,जैसे चाक मोड़ के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चला रहे अतुल द्विवेदी उछलते हुए दूर जा गिरे,

अतुल के पैर सहित कमर में चोट आई हैं,घायल का उपचार अस्पताल में जारी है ,तो वहीं पुलिस ने ब्लेरो बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दिया है

Tags:
Next Story
Share it