Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश मोहन सरकार के मंत्री Prahlad Patel के भिखारी वाले भाषण से मचा बवाल

Prahlad Patel Speech: मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता को भिखारी करार दे डाला, प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है

WhatsApp Group Join Now

Prahlad Patel Speech: मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता को भिखारी करार दे डाला, प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो लोगों की सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता जहां आते हैं वहां एक टोकरी तो कागज मिलते हैं, मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे.

ये भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है और इस तरह से भरे मंच पर मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता की मांग पत्रों को भीख करार दे दिया.

ALSO READ: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, खातों में जमा की जाएगी NPS की मिसिंग राशि

दरअसल मंत्री महोदय मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, रानी अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण से पहले लोधी समाज ने नगर में चल समारोह निकाला, लोगों ने मंत्री प्रहलाद पटेल के स्वागत में जेसीबी मशीन के माध्यम से पुष्प वर्षा भी की.

अब वक्त आया जब मंत्री महोदय स्टेज पर चढ़कर क्षेत्र की जनता को संबोधित करने पहुंचे लेकिन उन्होंने जनता की मांग पत्र को भीख करार दे दिया, जनता के समूह को भिखारीयों की फौज बता दिया, लेकिन मंत्री महोदय यह भूल गए कि जिस मंच पर चढ़कर और जिस माइक से वह बोल रहे हैं वह उसी जनता के पैसे से लगाया गया है जिन्हें वह भिखारी बोल रहे हैं.

ALSO READ: MP Transfer News: मध्य प्रदेश में फिर चलेगी तबादला एक्सप्रेस, बदले जाएंगे कई जिलों के कलेक्टर

शुरू हुई सियासत 

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के इस भाषण पर अब सियासत शुरू हो गई है कांग्रेस लगातार हमलावर है और संपूर्ण बीजेपी को निशाना बनाकर बयान बाजी कर रही है.

ALSO READ: MPPSC Exam 2025 Answer Key: राज्य सेवा परीक्षा-2025 की फाइनल आंसर-की जारी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!