MP Cabinet Meeting: विंध्य के शहडोल को मिली बड़ी सौगात, मोहन कैबिनेट बैठक में रिंग रोड के लिए 147 करोड़ का बजट पास
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Cabinet Meeting) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक, 3500 किलोमीटर की सड़क को तैयार करने के प्रस्ताव पर मंजूरी
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Cabinet Meeting) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं इस दौरान बैठक में विंध्य क्षेत्र के शहडोल को बड़ी सौगात मिली है शहडोल ब्यौहारी के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने वाली है.
MP News: अगर खराब है बिजली का ट्रांसफार्मर तो इस नंबर पर करें शिकायत, जल्द मिलेगी मदद
दरअसल शहडोल के ब्यौहारी में रिंग रोड की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी इस सड़क के बन जाने से यातायात सरल और सुगम हो पाएगा. इसके लिए मोहन यादव कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जिसके लिए ब्यौहारी इलाके में 147 करोड रुपए खर्च करके कुल 27 किलोमीटर की रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रोड के बन जाने से ब्यौहारी ही नहीं बल्कि रीवा और सीधी जाने वाले लोगों को भी खूब फायदा होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के गायन के साथ प्रारंभ हुई।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/YULgv676ND
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 4, 2024
Peshab kand: सीधी के बाद अब शिवपुरी मे हुआ पेशाब कांड,एसपी के पास पहुचा मामला.
3500 किलोमीटर की सड़क होगी तैयार
मोहन कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए हैं जिसमें कुल प्रदेश के सभी जिलों की खस्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार 5000 करोड रुपए खर्च करने वाली है जिसके लिए सरकार ने न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लेने पर विचार किया है.
सरकार दो और तीन लाइन की सड़क बनाएगी साथ ही जो सड़के खस्ता हालत में है उनके सुधार किया जाएगा इस तरह से कुल 3500 किलोमीटर की सड़क बनाने का फैसला लिया गया है.
3 Comments