एमपी में बनेगा नया फोरलेन हाइवे, यहां के लोगो को मिलेगा फायदा, 2196 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
Mp News Hindi: मध्यप्रदेश के एक नई फोरलेन हाइवे को मंजूरी स्टेट लेवल इंपावर्ड कमेटी द्वारा दी गई है जिसको बनाने की कुल लागत 2196 करोड़ रुपये होगी.

Damoh-Sagar Four Lane Highway: मध्यप्रदेश सरकार लोगों के सफर को तेज और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लगातार कई सारी सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश के सागर-दमोह के लोगों के लिए
खुशी की खबर सामने आई है जिसमे सागर-दमोह फोरलेन रोड (Damoh-Sagar Four Lane highway) को मंजूरी स्टेट लेवल इंपावर्ड कमेटी (एसएलईसी) द्वारा मिल चुकी है. अगर कैबिनेट से स्वीकृति मिल जाती है तो टेंडर प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. उम्मीद है कि इसी साल के आखिर तक निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
ALSO READ: भोपाल से राजस्थान की दूरी होगी कम, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी!, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां
Damoh-Sagar Four Lane Highway की लागत
Damoh-Sagar फोरलेन Highway की कुल लागत 2196 करोड़ रुपये होगी. जिसकी लंबाई 76.83 किलोमीटर है. इस फोरलेन के निर्माण के साथ 4 बाईपास भी बनाये जाएंगे जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
ALSO READ: मध्य प्रदेश मोहन सरकार के मंत्री Prahlad Patel के भिखारी वाले भाषण से मचा बवाल
2 Comments