MP Weather News: इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा, इस हफ्ते शीत लहर से मिलेगी निजात, जानिए आज का मौसम
आज का मौसम की बात करें तो मध्यप्रदेश में यह हफ्ता शीत लहर से निजात का रहेगा क्योंकि इस हफ्ते आपको शीत लहर से राहत मिलेगी इसके अलावा इन शहरों में कोहरे का भारी प्रकोप रहेगा. आइये इस हफ्ते की MP Weather News को जान लेतें हैं.

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इस समय चल रहे शीत लहर से इंसानों से लेकर जानवरों तक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ शहरों में कोहरे के प्रकोप इतना ज्यादा है जिसकी वजह से आवागमन में भी,
काफी दिक्कतें देखी गई है. लेकिन आज का मौसम आपके लिए अच्छा रहेगा क्यों कि आज कुछ शहरों मे शीत लहर से राहत का अनुमान है. लेकिन कोहरे की वजह से परेशानी अभी भी बनी रहेगी.
ALSO READ: Saurabh Sharma अब तक है फरार, क्या नाकाम हैं जांच एजेंसी और खाकी, सौरभ शर्मा की मिल रही यहां लोकेशन
MP Weather News में इन शहरों के तापमान में रहेगी गिरावट
MP Weather की बात करें तो कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर तापमान में अभी गिरावट देखने को मिलेगी. अगर उन शहरों के नाम की बात करें तो रीवा, सीधी, जबलपुर, शहडोल में आपको रात के रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
MP Weather News में इन शहरों में छाया रहेगा घना कोहरा
आज का मौसम की बात करें तो कुछ शहर ऐसे हैं जहाँ आपको अभी भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार रीवा, ग्वालियर, मऊगंज, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली में घना कोहरा देखने को मिल सकता है जिससे इन शहरों में आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
2 Comments