BSF Bharti 2023: सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का सुनहरा अवसर, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी
सीमा में तैनात होकर देश की सुरक्षा करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ ने निकाली भर्ती

bsf bharti 2023: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखने वाली युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि हाल ही में भारत सरकार के गृह मंत्रालय अधीनस्थ सीमा सुरक्षा बल में 247 हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के पद पर बंपर भर्ती निकली है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए युवाओं से आवेदन पत्र मांगे गए हैं बीएसएफ भर्ती 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तारीख 12 मई 2023 रखी गई है।
क्वालिफिकेशन
बीएसएफ भर्ती 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12 वीं पास होना आवश्यक है लेकिन 12वी के बाद आईटीआई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। (bsf recruitment 2023)
बीएसएफ भर्ती 2023 एज लिमिट
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में भर्ती (Border Security Force) होने वाले उम्मीदवारों की आयु 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए इस श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं आरक्षित वर्ग जैसे sc.St.Obc आदि के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार ही मिलेगी।
सलेक्शन की प्रक्रिया एवं सैलरी
bsf bharti 2023: बीएसएफ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही किया जाएगा, सलूशन की प्रक्रिया संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं, इस भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 पे स्केल ₹25500 से लेकर ₹81000 रुपए तक की सैलरी का प्रावधान है। (bsf recruitment 2023)
बीएसएफ भर्ती 2023 आवेदन प्रक्रिया
1. ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
2. हेड कांस्टेबल लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी निजी जानकारी भरकर सबमिट करें।
4. फार्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6. भविष्य के लिए फार्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास ही रख ले।