पंचायतों में नहीं मिल रहा रोजगार तो यहां करें शिकायत टोल फ्री नंबर हुआ जारी
मनरेगा में नहीं मिल रहा रोजगार तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत तुरंत होगा समस्या का समाधान

मध्य प्रदेश। अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा, आपको अपनी ही ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत रोजगार मिलने की गारंटी है। अगर पंचायत में आवेदन देने के बाद भी रोजगार नहीं मिला तो आप नीचे दिए गए निशुल्क टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार की तलाश मे हो रहे पलायन रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना संचालित कर अब हर परिवार को 100 दिन का कार्य ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराया है। यह योजना काफी हद तक उन बेरोजगारों के लिए कारगर साबित हो रही हैं जो कार्य की तलाश में दूसरे शहरों की ओर पलायन कर रहे थे। भारत की 80% आबादी गांव में निवास करती है। पर गांव में रोजगार के साधन ना होने से ज्यादातर युवा दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते है। पलायन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना" संचालित किया है। इस योजना के तहत जिनका जॉब कार्ड बना है, उनके लिए रोजगार की गारंटी है, यहा तक 5 किलोमीटर के दायरे में ही उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत अगर आपको पंचायतों में रोजगार नहीं मिल रहा है और आपने पंचायतों में आवेदन कर दिया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार के टोल फ्री नंबर 18003456527 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर आपके शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
कैसे करें रोजगार की मांग
अगर आप ग्राम पंचायत के निवासी हैं और पंचायत में मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक हैं तो आपको सर्वप्रथम पंचायत सचिव के पास जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद आपको एक आवेदन पत्र काम करने की मांग के संबंध में देना होगा, आपको पंचायत में बार-बार पंजीकरण नहीं कराना पड़ेगा, एक बार पंजीकरण कराने के बाद 5 वर्ष तक आपको सिर्फ जितनी बार पंचायत में काम करना है उतनी बार आवेदन सचिव व रोजगार सहायक के पास जमा करना है। वही जनपद पंचायत में भी मनरेगा की एक अलग शाखा बनाई गई है, जहां कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है, जिनका कार्य है कि पंचायतों में अधिक से अधिक परिवारों को रोजगार मिले।