Rojgar Samachar फ़रवरी 2023 में निकलने वाली वैकंसी और सरकारी नौकरी की जानकारी
फरवरी 2023 में निकलने वाली लेटेस्ट सरकारी नौकरी एवं वैकेंसी की जानकारी

Rojgar Samachar
फ़रवरी 2023 में निकलने वाली वैकंसी और सरकारी नौकरी की जानकारी
1. ट्रेड्समैन, फायरनमैन पदों पर आवेदन आमंत्रित, Rojgar Samachar
February 2023 government job: सेना आयुध कोर, रक्षा मंत्रालय ने सीधी भर्ती के • तहत ग्रुप सी के ट्रेड्समैन और फायरमैन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 1793 पदों को भरा जाएगा। इनमें से • ट्रेड्समैन और फायरमैन के लिए क्रमशः 1249 और 544 प्रद हैं। भूतपूर्व सैनिक, एमएसपी और . दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी पद आरक्षित हैं। यह भर्ती पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी, मध्य-पश्चिम और मध्य-पूर्व क्षेत्रों के लिए निकाली गई है।
26 फरवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर 26 फरवरी (21 दिन) (रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक/ कौशल परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
2. अप्रेंटिस के 108 पदों के लिए मौका, Rojgar Samachar
February 2023 government job: दी नदयाल बंदरगाह धाधिकरण (डीपीए) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए ट्रेड, तकनीकी (डिप्लोमा) और ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग और जनरल स्टीम) अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 108 पदों को भरा जाएगा। संबंधित स्ट्रीम में आइटीआइ डिप्लोमा और स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी https://www.deendayalport.gov.in/ पर लॉगिन कर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
3. पटना हाईकोर्ट भर्ती
February 2023 government job: पटना हाईकोर्ट ने सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 550 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के •लिए क्रमश: 236 (प्लस 2 पद बैकलॉग के): 88, 5, 99,66 और 54 पद है। श्रेणीवार महिलाओं के लिए कुल 189 पद आरक्षित हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अभ्यर्थी patnahighcourt.gov.h पर लॉगिन कर 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।