GRAMIN DAK SEVAK BHARTI 2023: दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

सरकारी नौकरी का अवसर तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है देशभर में विभिन्न डाक विभागों (GRAMIN DAK SEVAK BHARTI 2023) के सर्किल में 40,000 से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं डाक सेवकों की इस भर्ती में ब्रांच पोस्ट मास्टर या बीपीएम, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर या एबीपीएम और डाक सेवक के पद पर की जाएगी जिसके लिए 40889 पद रिक्त बताए जा रहे हैं, सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए रिक्त बताए जा रहे हैं जिनमें 7987 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके साथ ही तमिलनाडु कर्नाटक आंध्र प्रदेश के सर्किल में भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं
आवेदन की तिथि
GRAMIN DAK SEVAK BHARTI 2023: के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2030 तक अपनी एप्लीकेशन डिटेल सबमिट कर सकेंगे अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी हो जाती है तो 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा
क्वालिफिकेशन | एज लिमिट
GRAMIN DAK SEVAK BHARTI 2023: उम्मीदवारों को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है तभी वह इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक की नहीं होनी चाहिए इसके साथ ही विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार ही छूट दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म कलेक्ट करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जमा करना होगा, ज्यादा जानकारी के लिए PDF को भी पढ़ सकते हैं