मध्य प्रदेश में नौकरी के सुनहरे अवसर, इन पदों पर निकली भर्ती
मध्यप्रदेश में कई पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट सहित प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी चेक करिए डिटेल

1. स्टाफ नर्स फार्मशिष्ट सहित 4792 पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वाक चिकित्सक, तकनीशियन सहित अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4792 पदों को भरा जाना है। जिनमें 3054 पदों पर सीधी भर्ती और 1738 बैकलॉग पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो या संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा कर रखी हो। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।
2. प्रिंसिपल डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।. जिसमें राज्य में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 181 पदों को भरा जाना है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों में स्नातक या डिप्लोमा कर रखा हो। साथ ही 2 से 5 वर्ष का अनुभव भी हो। अभ्यर्थियों का चयन लिखित। परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अनुस्चित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
2 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 'लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।